acer-nitro-5-gaming-laptop-launch-india

Acer ने भारत में अपने नए गेमिंग लैपटॉप Nitro 5 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में इसके AMD Ryzen 5 मॉडल की शुरुआती कीमत 65,999 रुपये रखी है. वहीं इस लैपटॉप के इंटेल कोर-बेस्ड मॉडल की शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है. ग्राहक इसे भारत में एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Acer Nitro 5 के स्पेसिफिकेशन्स

Acer Nitro 5 में 15.6-इंच-HD IPS डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें लेटेस्ट 8th जेनरेशन Intel Core i5, Core i7, Core i5+ या Core i7+ दिया गया है. इसके अलावा इसका एक मॉडल AMD Ryzen 5 प्रोसेसर वाला होगा. ये लैपटॉप विंडोज 10 होम पर चलता है.

इंटेल कोर प्रोसेसर वाले मॉडल्स डेडीकेटेड Nvidia GeForce GTX 1050 या एक GeForce GTX 1050 Ti ग्राफिक्स कार्ड के साथ आएंगे. वहीं AMD वेरिएंट में Radeon RX560 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है. इस गेमिंग लैपटॉप में 8GB रैम और 16GB Optane के साथ 1TB HDD या 128GB SSD विकल्प के तौर पर दिया गया है.

कुछ दूसरे फीचर्स की बात करें तो Acer Nitro 5 में फ्रंट-फेसिंग HD वेब कैमरा, डॉल्बी एटमॉस प्रीमियम और एसर ट्रूहॉर्मोनी ऑडियो टेक्नोलॉजी, USB टाइप-C, HDMI 2.0, एक इंटेल वायरलेस-AC 9560 2×2 802.11ac और Gigabit इथरनेट दिया गया है.