राधामोहन
NEW DELHI, 19/09/2014 : Agriculture Minister, Radha Mohan Singh addressing a press conference, on initiatives and achievements of the Ministry, in New Delhi on Friday. Sept 19, 2014. Photo: Shanker Chakravarty

किसान आंदोलन के बीच देश के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के योग को लेकर सियासत करने वाले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां विपक्ष लगातार कृषि मंत्री पर हमला बोल रहा है। वहीं, राधामोहन सिंह ने कांग्रेस पर निशाान साधते हुए कहा कि देश मे किसानों की खराब हालत के लिए एक परिवार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 60 सालों के उनके पापों के साथ-साथ किसानों के लिए नई योजना को भी लेकर आ रहे हैं।

कृषि मंत्री राधामोहन ने मध्यप्रदेश की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जब गांव में आग लगती है तो पानी डाला जाता है न की घी, मगर कुछ लोग तो पेट्रोल डाल रहे हैं। उन्होंने नीतीश सरकार और लालू पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के नेता किसानों की चिंता कर रहे हैं, मुझे आश्चर्य होता है कि बिहार सरकार किसानों के लिए क्या कर रही हैं? वहीं, जानवरों का चारा खाने वाले हम से सवाल कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में शराब बंदी के साथ ही कोई विकास नहीं हुआ है।

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की आमदनी तभी बढ़ेगी, जब उन्हें नई टेक्नालॉजी मिलेगी, नया ज्ञान मिलेगा। उन्होंने कहा आबादी बढ़ रही है, मगर जमीन नहीं बढ़ने वाली। उन्होंने कहा कि देश में 500 जगहों पर दलहन की प्रदर्शनी लगाई गई, पहले विदेश से दलहन मंगाया जाता था, पिछले 2 सालों से किसान दलहन में आत्मनिर्भर हुआ है। उन्होंने कहा कि सिर्फ अनाज से ही आमदनी नहीं बढ़ेगी बल्कि दूध के उत्पादन को भी बढ़ाने की जरुरत है।