काका

मध्य प्रदेश में किसानों का आंदोलन जारी है। ख़बरें आ रहीं हैं कि इस आंदोलन के पीछे कांग्रेस आर्टि का हाथ है। आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसान नेता शिवकुमार काका ने विरोध प्रदर्शनों को देश के बाकी हिस्सों में ले जाने की बात कही। शिवकुमार काका राष्ट्रीय किसान मोर्चा संघ के अध्यक्ष भी हैं।

काका ने कहा कि सरकार ने किसानों के एक गुट के साथ बातचीत करके आंदोलन के खत्म होने का ऐलान कर दिया। लेकिन हकीकत इससे इतर थी। उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया कि किसानों का आंदोलन कांग्रेस के इशारे पर हो रहा है। काका ने साफ किया कि उनके आंदोलन में कोई भी सियासी पार्टी शामिल नहीं है।

काका ने कहा कि उनके और सरकार के बीच बातचीत जारी है। लेकिन उनका कहना था कि कर्ज माफी और फसलों का उचित दाम देना सरकार के बूते में नहीं है। लिहाजा आंदोलन देशभर में फैलेगा और 9 अगस्त को देशभर में हाइवे जाम किया जाएगा।

शिव कुमार ने दावा किया कि किसान शांतिपूर्ण आंदोलन करना चाहते हैं। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बातचीत के बहाने बुलाया और गोलियां चला दीं।