ajinkya rahane

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली कंधे की चोट के कारण इस अंतिम व निर्णायक टाट मैच से बाहर हो गयें हैं। जिसके कारण निर्णायक टेस्ट में भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है। इसके साथ ही रहाणे, भारतीय क्रिकेट टीम के ग्रुप ‘कैप्टन क्लब’ में शामिल हो गए हैं। रहाणे भारत के 33वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं।

कोहली को रांची टेस्ट के दौरान फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी। विराट की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। कुदीप टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण कर रहें हैं। कुलदीप यादव भारत की तरफ से खेलने वाले 288वें खिलाड़ी बने। और रहाणे को कप्तानी का मौका धर्मशाला टेस्ट में मिला है, जिसमें कंधे की इंजरी की वजह से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं।

54 टेस्ट मैच बाद आया मौका
धर्मशाला मैच के पूर्व विराट ने कहा था कि अगर वो 100 फीसदी फिट होंगे तभी खेलेंगे। नवंबर 2014 के बाद से लगातार 54 टेस्ट के बाद ये पहला मौका है जब कोहली कोई टेस्ट मैच नहीं खेल रहे। कोहली की जगह धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले रहाणे मुंबई के 9वें क्रिकेटर हैं।

चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरें
चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 20वां शतक लगाया। स्टीव अमित 111 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। डेविड वार्नर ने भी 56 रनों की पारी खेली।
भारत की तरफ से डेब्यूटांट कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लियें।