Akhilesh Mulayam

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को 5 सालों के लिए पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। इस अधिवेशन में सपा के करीब 15 हजार डेलीगेट्स पहुंचे थे मगर पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव ने इससे दूरी बनाई हुई थी। आज अखिलेश अध्यक्ष बनने के बाद मुलायम से मिलने पहुंचे हुए थे।

अखिलेश ने की मुलायम से मुलाकात-
समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आगरा के तारघर मैदान पर हुआ था। इस अधिवेशन में पूरे देश से सपा के करीब 15 हजार डेलीगेट्स ने भाग लिया हुआ था। यहाँ पर अखिलेश यादव को 5 सालों के लिए सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने किया था। इस अधिवेशन से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव ने दूरी बनाई थी। सपा के दोनों ही दिग्गज नेता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में नहीं पहुंचे थे। हालाँकि अखिलेश के अध्यक्ष बनने के पहले ही शिवपाल ने उन्हें अग्रिम बधाई दी थी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर अखिलेश यादव को अपना ह्रदय से आशीर्वाद दिया था।

आज समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद अखिलेश ने मुलायम से मुलाकात की थी। सूत्र बताते हैं कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच 2019 के चुनावों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही चर्चा है कि शिवपाल यादव को लेकर भी मुलाकात में बातें हुई थी। मुलायम से मिलने जब अखिलेश पहुँचे थे, उस दौरान कमरें में कोई तीसरा मौजूद नहीं था। हालाँकि सपा की तरफ से इस मुलाकात को लेकर कोई बयान नहीं आया है। मगर सियासी गलियारों में पिता-पुत्र के बीच जमी बर्फ पिघलने की बातें शुरू हो गयी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अखिलेश मुलायम की तरह ही पार्टी को आगे ले जा पाते हैं।