India

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला एमएस धोनी के गृह नगर रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। टीम इंडिया में अक्षर पटेल और अजिंक्य रहाणे की जगह कुलदीप यादव और शिखर धवन शामिल हैं। जेसन बेहरेनडोर्फ ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए डेब्यू कर रहे हैं।

वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और वह स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी वाली कंगारू टीम का टी-20 सीरीज में व्हाइट वॉश करना चाहेगी।

टी-20 रैंकिंग में सुधार करना चाहेगी टीम इंडिया-
विराट ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत हासिल की थी। ऐसे में अब टी-20 रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज टीम इंडिया का लक्ष्य तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करके अपनी रैंकिंग और भी बेहतर करने पर होगी। कंगारुओं के खिलाफ 3-0 से जीत के साथ ही टीम इंडिया टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।

टी-20 में ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है टीम इंडिया-
टी20 फॉर्मेट में वनडे की मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत शानदार है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक कुल 13 टी20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 9 मैचों में भारतीय टीम ने बाजी मारी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 4 मैच ही जीते है। आखिरी बार दोनों टीमें वर्ल्ड टी20 2016 में आमने-सामने हुई थी। मोहाली में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने कोहली के नाबाद 82 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की लगातार जीत का सिलसिला-
1. 10 अक्टूबर 2013, राजकोट, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 6 विकेट से जीता

2. 30 मार्च 2014, ढाका, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 73 रनों से जीता

3. 26 जनवरी 2016, एडिलेड, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 37 रनों से जीता

4. 29 जनवरी 2016, मेलबर्न, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 27 रनों से जीता

5. 31 जनवरी 2016, सिडनी, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 7 विकेट से जीता

6. 27 मार्च 2016, मोहाली, बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत 6 विकेट से जीता

लगातार 6 मैचों से जीत के तरस रहे हैं कंगारू-
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले लगातार खेले गए 6 मैचों में हराया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की धरती पर किया गया व्हाइट वॉश भी शामिल है। विराट की कप्तानी वाली भारतीय टीम जब रांची के मैदान पर उतरेगी, तो उसकी निगाहें कगारुओं पर लगातार 7वीं जीत दर्ज करने पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया से मिल रही लगातार 6 हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी।

दोनों टीमें-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, डेन क्रिस्टियन, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन (विकेटकीपर), केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा