akhilesh

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के खिलाफ ‘देश बनाओ, देश बचाओ’ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान की शुरुआत उन्होंने सर्वप्रथम फैजाबाद से की।

अखिलेश के साथ चल रहे पार्टी समर्थक ने रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाजा पर बिना टोल टैक्स की दिए ही रवाना हो गए। टोल टैक्स न देने वाली गाड़िया 175 थी। ये सारी गाड़िया अखिलेश के काफिले में शामिल थी। फैजाबाद और लखनऊ के रास्ते में बाराबंकी का टौल प्लाजा पड़ता है।

बता दें कि 9 अगस्त अगस्त क्रांति के दिन अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी और सूबे की योगी के खिलाफ सूबे के सभी जिलों में ‘देश बनाओ, देश बचाओ’ अभियान की शुरुआत की।

पार्टी मुखिया अखिलेश खुद जिला फैजाबाद में कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। इस दौरान वो फैजाबाद की सड़कों पर अपने रथ पर सवार होकर मोदी और योगी के खिलाफ जमकर हमला बोला और बाद अखिलेश वापस लखनऊ के लिए रवाना हुए तो उनके काफिले के साथ 175 गाड़ियां शामिल थी। ये सभी गाड़ियाँ रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाजा पर बिना टोल टैक्स की दिए ही रवाना हो गयीं।