कोर्ट

राजस्थान के कुख्यात बदमाश आनंद पाल को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। पाल पर पांच लाख रुपये का ईनाम था। इस कुख्यात अपराधी को चुरु के सलासर में पुलिस ने ढेर कर दिया। राजस्थान के डीजीपी ने एक न्यूज चैनल से इस इनकाउंटर की पुष्टि की है।

कोर्ट ले जाते वक्त हुआ था फरार-
गौरतलब है कि आनंद पाल पिछले वर्ष अजमेर जेल से कोर्ट ले जाते वक्त मशीनगन चला कर फरार हो गया था। उसकी तलाश के लिए पांच सौ से ज्यादा पुलिस कर्मियों का दल बनाया गया था।

एके 47 से की फायरिंग-
पुलिस ने देवेंद्र और गट्टू नामक दो शख्स को गिरफ्तार भी किया है। इस मुठभेड़ में सोहन सिंह समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। आनंद पाल ने एके 47 से करीब सौ फायर किए थे, इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई और आनंद पाल मारा गया।