अंकुर मित्तल ने फाइनल में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स विलेट को हराकर जीत हासिल की। साथ ही उन्होंने ISSF शॉटगन विश्व कप की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना लगाया है।

छह निशानेबाजों के बीच चले फाइनल मुकाबले में संभावित 80 में से 75 अंक बनाए और इस प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड दिला दिया। इससे पहले विलेट ने पिछले महीने ही दिल्ली में हुए विश्व कप में रिकॉर्ड बनाया था। इस बार 21 साल के विलेट 73 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहे।

मित्तल ने हाल ही में नई दिल्ली में हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ (ISSF) विश्व कप में रजत पदक जीता था। वहीं अब अपनी शानदार फार्म को बरकार रखते हुए मित्तल ने अब स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस जीत के साथ ही फाइनल मुकाबले में उन्होंने विश्व रिकार्ड की बराबरी भी कर ली। वर्ल्ड कप में ये उनका डबल ट्रैप करियर का पहला स्वर्ण पदक है।