महिला वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना ने 0-3 से हरा दिया। दुनिया की तीसरे नंबर की टीम अर्जेंटीना के लिए रोशियो सांचेस (दूसरे मिनट), मारिया ग्रानाटो (14वें) और नोएल बिरियोनुएवो (25वें मिनट) ने गोल किए। वहीं भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। भारत को कल क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड से खेलना है।

भारतीय गोलकीपर सविता ने शुरुआत से ही कई गोल बचाए। पहला शॉट बचाने के बाद रोशियो ने दूसरे शॉट पर गोल कर दिया। सविता ने पहले 15 मिनट में 4 गोल बचाए। अर्जेंटीना ने पहला पेनल्टी कॉर्नर छठे मिनट में हासिल किया लेकिन नमिता ने इस पर गोल नहीं होने दिया। भारत को 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन रानी के शॉट को विरोधी गोलकीपर ने बचा लिया।

मारिया ग्रानाटो ने 14वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना को 2-0 से बढ़त दिलाई। अर्जेंटीना को 25वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे नोएल ने गोल में बदला।

हाफ टाइम के बाद सविता की जगह रजनी ने गोलकीपिंग का जिम्मा संभाला। आखिरी क्वॉर्टर में भारतीय डिफेंडरों ने अर्जेंटीना को कोई गोल नहीं करने दिया।