arun jaitly

राहुल गांधी ने अपने बर्कले यूनिवर्सिटी में एक सवाल के जवाब में कहा था कि परिवारवाद इस देश के स्वभाव में है। इस पर आज मंगलवार को एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे उस समय काफी शर्म आई, जब अमेरिका में बैठकर कहा गया कि परिवारवाद इस देश के स्वभाव में है।

जेटली ने कहा कि, हमने कभी डोकलाम विवाद को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया, पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर बिना कोई टिप्पणी किए सुलझाने की कोशिश की। केंद्र सरकार ने दिखा दिया कि देश में ताकत है।

अरुण जेटली ने कहा कि रोहिंग्या म्यांमार और बांग्लादेश का मुद्दा है लेकिन हम लोग ऐसे लोगों को यहां नहीं आने देंगे। लेकिन कांग्रेस लगातार इनका बचाव कर रही है। हर देश को अपनी सुरक्षा की नीति के अनुसार निर्णय अधिकार है।

जेटली ने कहा कि देश में कुछ ही लोग हैं जो इबुलेट ट्रेन का विरोध कर रहे हैं, पहले भी लोग टीवी/मोबाइल का विरोध करते थे। विकास का विरोध करना हास्यास्पद है।