केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। केजरीवाल ने अपने घर पार्टी नेताओं की बैठक भी बुलाई है। सीएम केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की।

सत्र से पहले बैठक में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आशुतोष शामिल हुए
सत्र से पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया और उन्होंने ट्वीट में लिखा कि , ‘देश में चल रहे एक बहुत बड़े षड्यंत्र का सच आज सदन में सौरभ भारद्वाज देश के सामने रखेंगे। उन्हें ज़रूर सुनियेगा। सत्यमेव जयते।

विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई। बैठक में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आशुतोष केजरीवाल के घर पहुंचे। आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिए।

आज कपिल मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत केजरीवाल को खुले पत्र से की जिसे उन्होंने पढ़कर सुनाया। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि जिस शख्स से मैंने भ्रष्टाचार से लड़ना सीखा आज उसी के खिलाफ मैं एफआईआर दर्ज करवाने जा रहा हूं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए करप्शन के आरोपों के बाद हाल ही में एसीबी को टैंकर घोटाले में सबूत सौंपे, जिसके बाद वह आज सुबह 11.30 बजे सीबीआई के दफ्तर जाकर सबूत सौंपेगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनके पास हिम्मत है, तो वह मेरे खिलाफ चुनाव लड़ कर दिखाएं।