पदक

एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में तीसरे दिन भारत की बेटियों ने चार पदक अपने नाम कर धमाल मचा दिया है। हालांकि, रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक मलिक को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के 60 किलोग्राम वर्ग में साक्षी को रिसाको कवाई के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रियो ओलंपिक के बाद साक्षी का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला था।

48 किलोग्राम वर्ग में रितु फोगाट भी हैं, जिन्होंने कांस्य पदक हासिल किया। विनेश फोगाट ने 48 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल किया। चैंपियनशिप में दिव्या ककरन ने भी रजत पदक हासिल किया है। भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए चार बेटियों ने पदक हासिल किया है।

पदक जीतने के बाद विनेश ने कहा कि मैं खुश हूं कि मैं चोट से उबरी और यहां आकर मुझे यह पदक मिला।

बता दें कि एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन भारत की झोली में दो पदक आ गए। पहलवान अनिल कुमार और ज्योति यादव दोनों खिलाड़ियों ने ही शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक पर कब्जा किया। एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में पहलवान अनिल ने उज्बेकिस्तान के मुहम्मदअली शाम्सीडीनोव को मात दी ।दूसरी तरफ ज्योति ने 75 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। अनिल ने ग्रीको रोमन 85 किलोग्राम भारवर्ग के कड़े मुकाबले में मुहम्मदअली 7-6 से मात देकर मुकाबला अपना नाम किया।