मास्को : रूस की 29 वर्षीय मॉडल एकातेरिना लिसिना ने गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में ‘द वूमेन ऑफ़ लांगेस्ट लेग’ का खिताब अपने नाम दर्ज कराया है। इसके अलावा इस रूसी मॉडल ने लॉन्गेस्ट प्रोफेशनल मॉडल का खिताब भी अपने नाम दर्ज कराया है। आपको बता दें कि एकातेरिना लिसिना लगभग 6 फुट 9 इंच लम्बी हैं। लिसिना की बांयी टांग की लम्बाई 132.8 और दांयी टांग 132.2 सेंटीमीटर है।आपको बता दें कि गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कद की माप प्रोफेशनल टेलर और डॉक्टर्स की निगरानी में पूरी की जाती है। जिसकी वजह से परिणाम एक दम सटीक प्राप्त होते हैं। इन्ही वजह से लिसिना की दोनों टांगो के बीच अंतर को भी माप लिया गया है। आपको बता दें कि रुसी मॉडल एकातेरिना लिसिना को जहां एक तरफ गिनीज़ बूक रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद दुनियाभर से मुबारकबाद और तारीफें मिल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ लिसिना का कहना है कि उन्हें शुरआत से अपनी लम्बी टांगो की वजह से स्कूल-कॉलेज में काफी तंग किया जाता था। मेरी लम्बी टांगों की वजह से लोग मुझे कई-कई नामो से चिढ़ाते भी थे।इसके अलावा भी उन्हें अपने कद की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लिसिना के मुताबिक़ उन्हें लम्बे कद की वजह से अपनी साइज की पतलून ढूंढ़ने में भी दिकक्तें आती थी। उन्हें सिर्फ 47 न.साइज का ही जूता फिट आता था। अक्सर हवाई यात्रा के दौरान अथवा कार में ट्रैवेल करते समय भी उन्हें काफी मुश्किल होती थी।पर लिसिना के मुताबिक़ वो कई बार निराश ज़रूर हुई पर हताश नहीं। लिसिना ने अपने लम्बे कद का फायदा उठाते हुए बास्केट बॉल भी सीखा और इसका फायदा भी उन्हें तब मिला जब 2008 के ओलंपिक खेलों में लिसिना ने बास्केट बॉल खेल प्रतियोगिता में रूस के लिए कांस्य पदक जीता।खेलो के उपरान्त लिसिना ने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाये और खूबसूरती की वजह से इन्हे इस क्षेत्र में भी सफलता मिली। लिसिना पिछले एक साल से एक प्रोफेशनल मॉडल के रूप में काम कर रही हैं।आपको बता दें कि लिसिना से पहले विश्व की सबसे लम्बी टांगो का खिताब रूस की ही स्वेतलाना पैंकरातोवा के पास था।