assus zenfone 4

नई दिल्ली : Asus ने फिर एक नये ZenFone 4 के वैरिएंट Asus ZenFone 4 Selfi Lite को फिलीपींस में लॉन्च किया है।ये एक मीडियम बजट स्मार्टफोन है जिसे बेहतर सेल्फी कैमरे को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस स्मार्टफोन को डीपसी ब्लैक, मिंट ग्रीन, रोज पिंक और सनलाइट गोल्ड कलर जैसे आकर्षक वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

कीमत है आकर्षक assus zenfone

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत $156 (लगभग 10,200 रुपये) से $176 (लगभग 11,500 रुपये) के बीच रखी गई है। डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन asus ZenUI 4.0 बेस्ड एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5-इंच HD (720×1280 पिक्सल) IPS डिस्प्ले भी दिया गया है और इसकी खासियत ये है कि इसमें 2GB LPDDR3 रैम के साथ क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा भी है कमाल का 

कैमरे के लिहाज से अगर बात करे तो भी ये एक बेहतर ऑफर साबित होगा। इसके LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल के साथ रियर कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में भी सॉफ्टलाइट LED फ्लैश के साथ f/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसे दो स्टोरेज ऑप्शन 16GB और 32GB में पेश किया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी है दमदार 

कनेक्टिविटी के लिए Asus ZenFone 4 Selfie Lite में ग्राहकों को 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.1, GPS/ A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो-USB सपोर्ट दिया गया है। लगभग 144 ग्राम के भार के इस स्मार्टफोन की बैटरी भी दमदार है। इस स्मार्टफोन में बैटरी 3000mAh पावर की है।