Ashes Series

ऑस्ट्रेलिया अने इंग्लैंड पर 120 रन की जीत दर्ज कर पांच मैचों की टेस्ट एशेज सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (5 विकेट) और जोश हेजलवुड (2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के आगे 354 रनों के टारगेट का पीछा कर रही इंग्लिश टीम 233 रनों पर सिमट गई. इससे पहले मेजबानों ने ब्रिस्बेन में खेला गया पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता था.

हेजलवुड ने पहले दिन रात के एशेज टेस्ट के अंतिम दिन के तीसरे ओवर में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट झटककर उसकी जीतने की जरा-सी उम्मीद भी तोड़ दी. स्टार्क ने पुछल्ले बल्लेबाजों का सफाया किया और 88 रन देकर 5 विकेट झटके. इंग्लैंड की टीम अब तीसरे टेस्ट के लिए अगले हफ्ते पर्थ के वाका मैदान पर उतरेगी, हालांकि उस पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि 1978 के बाद से उसने इस मैदान पर कोई टेस्ट नहीं जीता है.

रूट क्रीज पर डटे थे, जिससे इंग्लैंड की एडिलेड ओवल में रिकॉर्ड रन के लक्ष्य पीछा करने की उम्मीद बनी हुई थी. लेकिन हेजलवुड ने उन्हें बल्ले का निचला हिस्सा गेंद पर छुआने के लिए मजबूर किया और विकेटकीपर टिम पेन ने कैच लपककर इंग्लैंड की उम्मीद तोड़ दी. रूट रात के 67 स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए.

नाइटवॉचमैन क्रिस वोक्स (5) दिन की दूसरी गेंद पर हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए. वोक्स ने हालांकि रिव्यू मांगा, जबकि ‘हाट स्पाट’ इंफ्रारेड इमेजिंग प्रणाली में कुछ नहीं मिल सका जबकि ‘स्निको’ ध्वनि वीडियो तकनीक से बल्ले पर गेंद छूने का पता चला और अंपायर के फैसले को कायम रखा गया.

नाथन लियोन को सीरीज में चौथी बार आफ स्पिनर मोईन अली का विकेट मिला, जो स्वीप करने के प्रयास में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इससे इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 188 रन हो गया. हालांकि क्रेग ओवरटन (7) स्टार्क की इनस्विंगर पर आउट होने से पहले 39 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन दूसरी नयी गेंद की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

स्टार्क ने फिर स्टुअर्ट ब्रॉड (8) को चाय से पहले विकेट के पीछे कैच आउट करायाय जॉनी बेयरस्टो 36 रन बनाकर पर आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे. इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 178 रन चाहिए थे जबकि उसके छह विकेट बाकी थे.