ind vs sl, Test series, Australia record, cricket

श्रीलंकाई मध्यक्रम के ठोस प्रदर्शन ने भारत को दिल्ली टेस्ट जीतने से भले ही रोक दिया, लेकिन विराट ब्रिगेड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीतकर इतिहास रचा दिया. यह भारत की लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीत रही. लगातार सीरीज जीत की बात करें, तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबरी कर ली. रिकी पोंटिंग की कप्तानी में कंगारू टीम ने 2005-08 के दौरान लगातार इतनी ही टेस्ट सीरीज जीती थी.

जानिए, टेस्ट क्रिकेट में लगातार सीरीज जीत के रिकॉर्ड का क्रम

-भारत- 9 (2015- 2017)

-ऑस्ट्रेलिया -9 (2005/06-2008)

-इंग्लैंड -8 (1884-1892)

-ऑस्ट्रेलिया -7 (1945/46-1951/52)

-ऑस्ट्रेलिया -7 (1956/57-1961)

-वेस्टइंडीज-7 (1982/83-1985/86)

-ऑस्ट्रेलिया- 7 (2001/02-2003/04)

भारत ने आखिरी बार 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवाई थी.उसके बाद से भारत की यह 10 वीं टेस्ट सीरीज रही. जिनमें से बांग्लादेश के खिलाफ एक ड्रॉ के बाद टीम इंडिया लगातार 9 सीरीज जीती. भारत के सीरीज जीत का सफर 2015 में शुरू हुआ था, जब विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर 2-1 से मात दी थी.

आंकड़ों में भारत की लगातार सीरीज फतह

1. 2015: श्रीलंका को 2-1 से हराया, 3 मैचों की सीरीज

2. 2015-16 :द. अफ्रीका को 3-0 से हराया, 4 मैचों की सीरीज

3. 2016: वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया, 4 मैचों की सीरीज

4. 2016-17: न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, 3 मैचों की सीरीज

5. 2016-17: इंग्लैंड को 4-0 से हराया, 5 मैचों की सीरीज

6. 2016-17: बांग्लादेश को 1-0 से हराया, 1 मैच की सीरीज

7. 2016-17: ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया, 4 मैचों की सीरीज

8. 2017: श्रीलंका को 3-0 से हराया, 3 मैचों की सीरीज

9. 2017-18 : श्रीलंका को 1-0 से हराया, 3 मैचों की सीरीज

टेस्ट की नंबर-1 टीम का अपने घर में दबदबा, 26 में 20 टेस्ट जीते

दुनिया की नंबर एक टीम भारत के स्वदेश में दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद से वह अपनी मेजबानी में लगातार 8 सीरीज जीत चुका है. टीम इंडिया ने इस दौरान 26 मैचों में से 20 में जीत दर्ज की, जबकि एकमात्र मैच उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया.

अपनी धरती पर भारत की लगातार 8वीं सीरीज जीत

1. 2012-13: ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया (4 मैचों की सीरीज)

2. 2013-14: वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया (2 मैचों की सीरीज)

3. 2015-16: द. अफ्रीका को 3-0 से हराया (4 मैचों की सीरीज)

4. 2016-17: न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया (3 मैचों की सीरीज)

5. 2016-17: इंग्लैंड को 4-0 से हराया (5 मैचों की सीरीज)

6. 2016-17: बांग्लादेश को 1-0 से हराया (1 मैच की सीरीज)

7. 2016-17: ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया (4 मैचों की सीरीज)

8. 2017-18: श्रीलंका को 1-0 से हराया (3 मैचों की सीरीज)