Nirala Nagar, Sulabh Shauchalaya, Sulabh Toilets, Local News, Khabrein 24

सुरेश सविता 

कानपुर, कानपुर के निराला नगर काठ के पुल पर स्थित सुलभ शौचालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ उड़ाता नज़र आ रहा है. यहाँ सुलभ शौचालय की स्थिति बहुत खराब है. सभी शौचालयों के दरवाज़े उखड़े पड़े है. गन्दगी इतनी कि सांस लेना भी दूभर है. बिजली तथा पानी की व्यवस्था भी नहीं है.

इसको लेकर इलाके के लोगों में खासा रोष है. आज इलाके के लोग इस बात को लेकर सड़क पर उतर आये और नगर निगम तथा नगर आयुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाये.

यहाँ की एक क्षेत्रवासी रेनू यादव ने बताया कि सुलभ शौचालय में बिजली-पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. सफाई भी नहीं होती है. सीटें और दरवाज़े उखड़े पड़े हैं जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इसके चलते क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

इस मामले पर खबरें 24 ने इलाके के नवनिर्वाचित पार्षद गिरीश चंद्रा से बात की. उन्होंने कहा कि हफ्ते भर के भीतर वे क्षेत्र के सभी शौचालयों की मरम्मत का काम शुरू करवा देंगे.