रविंद्र जडेजा

एक टेस्ट का बैन झेल रहे रविंद्र जडेजा की जगह तीसरे टेस्ट में अक्षर पटेल लेंगे। मंगलवार को इस बात की पुष्टि की। अब अंतिम टेस्ट में कुलदीप यादव को मौका मिलेगा या अक्षर ही टीम में आएंगे।

बता दें कि अक्षर पटेल अभी दक्षिण अफ्रीका में हैं, वह इंडिया ए का हिस्सा हैं। अक्षर ने अभी तक 30 मैच में 35 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर 2016 में खेला था। अगर पल्लेकल टेस्ट में अक्षर पटेल के खेलते हैं तो ये उनके करियर का पहला टेस्ट होगा।

बैन हुए थे जडेजा
तीसरे टेस्ट से टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा को संस्पेड कर दिया। जडेजा ने कोलंबो में नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी और बेहतर गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट ‌लिए थे। ऐसे ऑलराउंडर को खोने के बाद तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया को गेंदबाजी में नई रणनीति बनानी होगी।

जडेजा को आईसीसी की धारा 2.2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इससे पहले जडेजा पर आचार संहिता की धारा- 2.2.11 के उल्लंघन के मामले में अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट के दौरान 50 जुर्माने के साथ तीन डिमेरिट प्वाइंट लगाए गए थे।