sreesanth

एस श्रीसंत टीम इंडिया में वापसी के लिए अपने आप को तैयार कर रहें हैं। श्रीसंत अगले साल शुरू होने वाले टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना चाहते हैं। बता दें कि केरल हाई कोर्ट ने श्रीसंत पर लगे बैन को हटा दिया है। साथ ही बोर्ड ने अभी तक साफ नहीं किया है कि वह श्रीसंत को वापस खेलने की अनुमति देगा या नहीं।

समाचार पत्र मुंबई मिरर के सात बातचीत करते हुए श्रीसंत का कहना है कि वह अभी 3-4 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं और साल 2019 में होने वाले वर्ल्डकप में खेलना उनका सपना है और उसे पूरा करना चाहते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा है कि अगले साल भारत का साउथ अफ्रीका दौरा उनका लक्ष्य है। मुझे उम्मीद है कि मैं सीनियर फास्ट बॉलर की हैसियत से टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका जाने वाली फ्लाइट में जरूर बैठूंगा। मैंने इससे पहले भी साउथ अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी करुंगा।

गौरतलब है कि 2013 आईपीएल के दौरान श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनके दो अन्य साथी अजित चंदेला और अंकित चौहान पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।