सेठी

नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को अपना चेयरमैन नियुक्त किया है। पीसीबी के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने उम्मीद जतायी है कि भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्तों में सुधार के बाद क्रिकेट को फिर से बहाल किया जा सकता है। बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के चेयरमैन सेठी को लाहौर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। नजम सेठी बोर्ड अध्यक्ष पद पर शहरयार खान की जगह लेंगे और उनका कार्यकाल 3 साल का होगा

पीसीबी के 30वें अध्यक्ष बनने के बाद सेठी ने कहा, ‘‘ भारत के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर मैंने दरवाजे बंद नहीं किये हैं। मुझे लगता है कि दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आने के बाद बीसीसीआई को भारत सरकार से हमारे खिलाफ खेलने की अनुमति मिल सकती है।’’

उन्होंने कहा कि अब बोर्ड की अगली चुनौती पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को दोबारा जिंदा करने की है। सेठी को बधाई देते हुए शहरयार खान ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन में पाकिस्तान क्रिकेट नई ऊंचाइयां हासिल करेगा और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पाकिस्तान का अलगाव खत्म होगा।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम को अभी भारत भेजने में समस्या है और इस मुद्दे पर एसीसी की बैठक में वह चर्चा करेंगे। सेठी ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य आतंक से प्रभावित इस देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी करना है।

सेठी ने कहा, ‘‘हमें धैर्य बरतने की जरूरत है क्योंकि यह देश की सुरक्षा स्थिति से जुड़ा है।’’ सेठी ने कहा कि अगले महीने के प्रस्तावित वर्ल्ड इलेवन के दौरे से देश में भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिये मार्ग प्रशस्त होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिये वर्ल्ड इलेवन यहां का दौरा करेगी और अगले दो तीन महीनों में कुछ और अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।’’ सेठी ने तीन साल के लिये पीसीबी के अध्यक्ष चुने गये हैं। इससे पहले वह 2013 में भी इस पद पर चुने गये थे तब वह अदालती कार्रवाई में ही फंसे रहे।

आपको बता दें पीसीबी के पिछले अध्यक्ष शहरयार खान ने बयान दिया था कि उनके कार्यकाल की सबसे बड़ी नाकामी भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों को बहाल नहीं कर पाना था। अब नजम सेठी के सामने भी सबसे बड़ी चुनौती भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज कराना ही होगी।