2000 notes

नई दिल्ली : अगर आपको भी पुराने सिक्कों और नोटों के कलेक्शन का बेहद शौक है तो ये खबर आपके लिए आश्चर्यजनक लेकर आयी है। यकीन मानिये ये खबर सुनकर आपको इतना बड़ा भी झटका लगा सकता है कि या तो आज से ही सिक्कों के कलेक्शन का शौक छोड़ देंगे या फिर आज ही अपने सारे पुराने सिक्कों को लेकर बैंक पहुँच जाएंगे। सच में ये खबर ही कुछ ऐसी है कि इसकी असलियत ही कुछ ऐसी है कि आपके होश उड़ जाएंगे।

आखिर मसला है क्या ? 5 paisa coin

दरअसल हुआ कुछ ऐसा है कि मैसूर के रहने वाले सतीश ने क्रेडिट कार्ड लेने के लिए उसने स्टेट बैंक में पैसा जमा कराया था। मगर जब वो अपना वही डिपोसिट वापस मांगने गया तो बैंक वालों ने उसे उस 5 पैसे के सिक्के के बदले पूरे 25 हज़ार रुपये वापस कर दिए। जी हाँ ये बिलकुल सच है कि सतीश को बैंकवालों ने पांच पैसे के बदले 25 हज़ार रुपये दे दिए।

आपको बता दें कि मैसूर निवासी सतीश का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की विजयनगर शाखा में खाता था। सतीश को बैंक से 5 साल पहले 25 हजार डिपाजिट के तौरपर जमा करने पर एक क्रेडिट कार्ड मिला था। अब 5 साल बाद सतीश बैंक द्वारा ज़ारी अपने क्रेडिट कार्ड की सेवा बंद करना चाहते थे। क्रेडिट कार्ड बंद करने पर बैंक को सतीश का डिपाजिट वापस करना था।

5 पैसे के बदले बैंक नें दिए 25 हज़ार 2000 rupees note

इसलिए सतीश ने जानकारी के लिए बैंक की कस्टमर केयर सर्विस से बात की तो उन्हें पता चला की उनको अपने क्रेडिट कार्ड की सेवा बंद करने और अपना डिपॉजिट लेने के लिए बैंक को 5 पैसे देने हैं। सतीश को थोड़ी हैरानी भी हुई कि अब तो 5 पैसा चलता नहीं है तो फिर वो कैसे जमा कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें चेक से भुगतान करने को कहा गया। आपको सुनकर हैरानी हो कि सतीश ने 5 पैसे का चेक लगाकर अपनी क्रेडिट सेवा बंद कराई। इसके साथ ही बैंक ने सतीश के डिपोसिट किये गए 25 हज़ार रुपये भी वापस कर दिए।