टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है कि मुख्‍य किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे को शो छोड़े हुए तक़रीबन एक साल हो गए। छोटे पर्दे से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली शिल्‍पा ने एक पल में अपने हाथों से ही सब कुछ खत्‍म कर दिया। दरअसल आपको बता दें कि शिल्‍पा ने अपने प्रोड्यूसर पर एक बड़ा आरोप लगाया था। शिल्‍पा ने शो के डायरेक्टर संजय कोहली पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए था बाद में उनके सपोर्ट में तमिल एक्ट्रेस समीक्षा सिंह भी आई थी।

शिल्‍पा शिंदे का कहना है कि सेट पर काम के बदले कॉमप्रमाइज करने को कहा जाता है अश्‍लील हरकतें की जाती है। इतना ही नहीं इन सबका विरोध जब शिल्‍पा ने किया तो उन्‍हें बुरी तरह टॉर्चर करना भी शुरू कर दिया गया जिसके बाद उनको धमकियां भी दी जाने लगी। डायरेक्टर पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए शिल्पा को लाइफटाइम के लिए टीवी से बैन कर दिया गया है।

आपको बता दें कि ‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA)’ ने जीवनभर के लिए शिल्‍पा पर बैन लगा दिया है। इसके बाद शिल्पा कोई और काम कर सकती है लेकिन छोटे पर्दे पर कभी नजर नहीं आ सकती। जानकारी के अनुसार शिल्पा ने ‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ के खिलाफ केस दायर किया है।