बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के co-founder व CEO और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बिल गेट्स ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने बच्चों को 14 साल की उम्र तक मोबाइल टेक्नोलॉजी से दूर रखा।

आम बच्चों की तरह बिल गेट्स के बच्चे भी मोबाइल के लिए जिद करते थे, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को 14 साल की उम्र से पहले मोबाइल हाथ में नहीं दिया। बिल गेट्स पत्नी मेलिंडा और वो खुद इस मामले में बेहद सख्ती बरतते थे।

आपको बता दें कि बिल गेट्स के तीन बच्चे हैं, जिसमें सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स 20 साल की हैं और उससे छोटा बेटा रॉरी 17 साल और सबसे छोटी बेटी फोएबे 14 साल की हैं।

गेट्स के घर में और भी कई सख्त नियम हैं टीवी देखने का समय निर्धारित है। खाने की टेबल पर कोई भी व्यक्त‍ि मोबाइल फोन नहीं ला सकता। एक समय के बाद रात में घर का कोई भी शख्स टीवी नहीं देख सकता।

स्टीव जॉब्स का भी मानना है कि बच्चों को तकनीक से एक खास दूरी बनाकर रखनी चाहिए। इस पर बराबर नजर रखनी चाहिए कि बच्चे तकनीक का कितना इस्तेमाल कर रहे हैं।