गोपीचंद

भारतीय खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्में बनाने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक एमएस धौनी, सचिन तेंदुलकर, मिल्खा सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर फिल्मे बन चुकी है और अब खबर है कि बैडमिंटन स्टार पूर्व भारतीय खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद के जीवन पर भी फिल्म बनेगी। गोपीचंद साइना नेहवाल के कोच हैं।

बता दें कि हाल ही में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक की घोषणा हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को लिया जाएगा। हालांकि गोपी के किरदार के लिए किस अभिनेता को लिया जाएगा, इस बारे में कुछ तय नहीं हुआ है।

गोपीचंद, प्रकाश पादुकोण के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे। जिन्होंने ऑ ल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीता हो। गोपीचंद ने अपने नाम अर्जुन अवॉर्ड भी किया है। देखना होगा कि भारतीय बैडमिंटन जगत के इस सितारे का किरदार पर्दे पर कौन निभाता है।

पुलेला गोपीचंद की ये फिल्म मशहूर फिल्मकार विक्रम मल्होत्रा बना रहें हैं। विक्रम ने ‘एयरलिफ्ट’ और ‘बेबी’ जैसी हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उन्होंने पुलेला की बायोपिक बनाने के राइट्स हासिल कर लिए हैं। गोपीचंद की मातृभाषा तेलुगू है, इसलिए उन पर बनने वाली फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा।

गोपीचंद ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है, ‘मैं इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मुझे विक्रम और उनकी टीम का विजन पसंद आया और मुझे उम्मीद है कि इसके जरिए बैडमिंटन के खेल को पूरी दुनिया में एक नए लेवल पर ले जाने में मदद मिलेगी।’

विक्रम का कहना है, ‘गोपीचंद जैसे महान खिलाड़ी की जिंदगी पर फिल्म बनाने और उनकी कहानी पूरी दुनिया को बताने का मौका मिलना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है, क्योंकि गोपी की उपलब्धियां केवल प्रेरणादायक ही नहीं है, बल्कि समाज, देश और खेल के प्रति उनका योगदान भी बहुत बड़ा रहा है। हमारी कोशिश रहेगी कि हम उनकी जिंदगी को बहुत प्रामाणिक और प्रभावी तरीके से पर्दे पर पेश कर सकें।’

विक्रम का कहना है, ‘इसका फैसला करना मुश्किल काम होगा, क्योंकि हमें एक ऐसे एक्टर की जरूरत होगी, जिसमें स्पोर्ट्स स्किल्स और ऐक्टिंग के अलावा खुद को गोपी के रूप में ढालने की क्षमता भी हो। हम इस रोल के लिए किसी नए ऐक्टर को भी ले सकते हैं।’