Bollywood Veteran Actress,Birthday Special,Nutan

मुंबई: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक नूतन का जन्म 4 जून 1936 को मुंबई में हुआ था। नूतन ने अपने फिल्मी करियर में 70 से ज्यादा फिल्में कीं जो एक से बढ़कर एक हिट रहीं। उन्होंने महज 14 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था।Bollywood Veteran Actress,Birthday Special,Nutan

कम उम्र होने के बावजूद उन्होंने एक एडल्ट फिल्म में काम किया था। यही नहीं उन्हें अपनी ही फिल्म को देखने से रोक दिया गया था। दरअसल, नूतन ने 14 साल की उम्र में एक फिल्म की थी ‘नगीना’। जिसे सेंसर बोर्ड ने एडल्ट सर्टिफिकेट दिया था। ये फिल्म रोमांस और क्राइम सस्पेंस थ्रिलर थी जिसकी वजह से सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया। वॉचमैन को पता था कि ‘नगीना’ एक एडल्ट फिल्म है।Bollywood Veteran Actress,Birthday Special,Nutanजिसकी वजह से उन्होंने 14 साल की नूतन को अंदर जाने से रोक दिया। नूतन ने वॉचमैन को समझाने की काफी कोशिश की। उन्होंने कहा भी कि वो ही इस फिल्म की हीरोइन हैं लेकिन वॉचमैन था कि सुनने को तैयार ही नहीं था।Bollywood Veteran Actress,Birthday Special,Nutanलाख कोशिशों के बाद भी उसने नूतन को अंदर नहीं जाने दिया। थक-हारकर नूतन फिल्म देखे बिना ही वापस लौट गईं। नूतन फिर अपनी फिल्मों में बिजी हो गईं। उनकी कई फिल्में चली नहीं जिसकी वजह से वो थोड़ी हताश भी हो गईं लेकिन फिर उनकी मां ने उन्हें विदेश पढ़ाई के लिए भेज दिया। इसी बीच नूतन के एक फोटोशूट ने ऐसी हलचल मचाई कि निर्माता-निर्देशक नूतन को अपनी फिल्मों में लेने के लिए मैदान में आ गए। यहीं से नूतन की सफलता की शुरुआत हुई और खूब शोहरत बटोरी और सिनेमा की बुलंदियों तक पहुंचीं।