Mission Karnataka, Mysoore, Karnataka Assembly Election, Bahubali Mastakabhishek

मैसूरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार रात मैसूर पहुंचे। वे दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। मंदाकाली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत राज्यपाल वाजूभाई वाला, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवे गौड़ा ,केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा और अनंत कुमार ने किया। मोदी मैसुरु तथा हासन जिले के श्रवणबेलागोला में भगवान गोमतेश्वर के 88वें महामस्तिकभिषेक से जुड़े कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह हेलिकॉप्टर से श्रवणबेलगोला जाएंगे जहां विंध्यागिरी पहाड़ी की कई नक्काशीदार सीढ़ियों का उद्घाटन करेंगे जिसे हाल में तैयार किया गया।

 

विंध्यागिरी पहाड़ी के ऊपर गोमतेश्वर की प्रतिमा स्थित है। वह जैन मठ द्वारा तैयार बाहुबली सिविल अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे। संस्कृति मंत्रालय के अधीन भारतीय पुरातत्व विभाग ने इन नई नक्काशीदार सीढिय़ों को बनवाया है। मोदी हेलिकॉप्टर से वापस मैसुरु आएंगे और दोपहर बाद करीब ढाई बजे विद्युतीकृत मैसुरु-बेंगलुरु दोहरी रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे तथा उदयपुर के लिए हमसफर सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे। मोदी बाद मेें एक रैली को संबोधित करेंगे।