Karnataka assembly election, polling,voting, center, BJP, Congress

बेंगलुरु: कर्नाटक में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह से विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। राज्य में अभी तक 37% वोटिंग हुई है। प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा मुख्य मुकाबले में हैं हालांकि जद एस ने विधानसभा चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के राजाराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर चुनाव टाल दिया है क्योंकि क्षेत्र में एक अपार्टमेंट से बड़ी तादाद में मतदाता पहचान पत्र बरामद हुए थे। इस सीट पर अब 28 मई को मतदान कराया जाएगा । इसके अलावा भाजपा उम्मीदवार तथा निवर्तमान विधायक बी एन विजय कुमार के निधन के कारण बेंगलुरू के जयनगरा विधानसभा सीट पर मतदान नहीं हो रहा है। मतों की गिनती 15 मई को होगी। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, भाजपा के बी.एस. येदियुरप्पा और जद एस के एच.डी. कुमारस्वामी सहित प्रदेश के प्रमुख नेता चुनाव मैदान में हैं जिनके राजनीतिक भविष्य का फैसला आज होना है।

मतदान Updates

  • सदानंद गौड़ा ने डाला वोट।
  • हंपीनगर में भाजपा नेता पर हमला, कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं पर हमले का आरोप।
  • शिकारीपुरा में वोट डालने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, बोले- 17 मई को सीएम पद की लूंगा शपथ
  • बेलगावी विधानसभा क्षेत्र के 185 नंबर पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिला से पहचान के लिए बुर्का उतारने के लिए कहा गया। महिला ने अधिकारियों की इस मांग पर विरोध किया और रोने लग गई।
  • हासन में EVM हुई खराब, विरोध प्रदर्शन के बाद बदली गई मशीन
  • 111 वर्षीय शिवकुमार स्वामी वोट डालने बूथ पहुंचे।
  • क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी वोट डालने पहुंचे।
    आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने भी अपना वोट डाला।
  • कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी को 60-70 सीटों से ज्यादा नहीं मिलेगी।
  • केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कर्नाटक के सिरसी से डाला वोट।
  • रायचुर में चुनाव अधिकारियों ने वोटरों को ला रहे 20 ऑटो रिक्शा सीज किए।
  • भाजपा नेता अनंत कुमार ने बसवनगुडी में वोट डाला।
    मोदी का यूथ को मैसेज
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के लोगों से आज राज्य विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है। मोदी ने ट्वीट किया, मैं कर्नाटक की मेरी बहनों और भाइयों से आज बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे मतदान कर अपनी भागीदारी के साथ लोकतंत्र के इस त्यौहार को समृद्ध करें।