boxing championship

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप गौरव बिधूड़ी ने ट्यूनिशिया के बिलेल महमदी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और इसी के साथ भारत का एक पदक भी पक्का करदिया है। बता दें कि गौरव बिधूड़ी वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला था। गौरव बिधूड़ी विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले भारत के चौथे मुक्केबाज बनेंगे। गौरव अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप के ही अंतिम चार में पहुंचने वाले भारत के दूसरे मुक्केबाज हैं।

गौरव ने बैंथमवेट 56 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में जजों के फैसले के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाई। महमदी को अपना सिर झुकाए रखने के लिये दूसरे राउंड में चेतावनी भी मिली। चेहरा खून से सना होने के बावजूद ट्यूनीशियाई मुक्केबाज ने तीसरे राउंड में कुछ अच्छे पंच लगाए। लेकिन गौरव ने भी करारा जवाब देकर अपने नाम जीत दर्ज की।

वहीँ, कवींद्र को दक्षिण कोरियाई मुक्केबाज से मात मिली है और एक बार फिर से विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने का उनका सपना टूट गया है। अमित फंगल 49 किग्रा क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए। अमित को उज्बेकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन हसनबॉय दुसमातोव ने हराया।