bronze

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप भारत के गौरव बिधूड़ी ने गुरुवार को कांस्य पदक जीता। गौरव बिधूड़ी ने वाइल्ड कार्ड से चैंपियनशिप में जगह बनाई थी। गौरव अमेरिका के ड्यूक रेगन के खिलाफ 56 किग्रा में सेमीफाइनल मुकाबला हार गए। अब 20 वर्षीय अमेरिकी मुक्केबाज का सामना शनिवार को फाइनल में इंग्लैंड के पीटर मैकग्रेल से होगा।

भारत ने इस बार विश्व चैंपियनशिप में सिर्फ एक ही पदक जीता है वो भी कांस्य के रूप में। गौरव कांस्य पदक जीतने के साथ ही भारत के चौथे विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाज बन गए हैं। गौरव ने विश्व चैंपियनशिप के जरिये अपने हर टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के मिथक को भी तोड़ दिया था।

दिल्ली के 24 वर्षीय गौरव के अलावा विजेंद्र सिंह (2009), विकास कृष्णन (2011) और शिव थापा (2015) ने यह कारनामा किया था। इससे पहले, अन्य भारतीयों में अमित फंगल (49 किग्रा) और कविंदर बिष्ट (56 किग्रा) क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गए थे।

वहीँ, कवींद्र को दक्षिण कोरियाई मुक्केबाज से मात मिली है और एक बार फिर से विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने का उनका सपना टूट गया है। अमित फंगल 49 किग्रा क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए। अमित को उज्बेकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन हसनबॉय दुसमातोव ने हराया।