brave girl

दिल्ली: दिल्ली के हौजखास इलाके में एक लड़की की बहादुरी और ऑटो ड्राइवर की समझदारी की वजह से दो लुटेरो को पुलिस ने धर दबोचा है। अब दोनों बदमाश तिहाड़ जेल में हैं। पुलिस उनसे पूछताछ करके अन्य मामलों को सुलझाने की कोशिश कर रही है। यह मामला साउथ दिल्ली के जिला मुख्यालय हौजखास के ठीक पीछे का है।

जानकारी के मुताबिक, पलविंदर नामक लड़की ऑटो से अपने भाई के साथ साकेत के एक मॉल से घर जा रही थी। रास्ते में 2 लड़के बाइक से ऑटो ड्राइवर के पास आए। ऑटो वाले से रास्ते पर आगे की पुलिस चेकिंग के बारे में पूछा और फिर ऑटो के पीछे-पीछे आने लगे। बाइक सवार को पीछे आते देख कर ड्राइवर को शक हो गया।

वह सावधानी के साथ आगे बढ़ने लगा। दोनों बाइक सवार लुटेरे ऑटो के नजदीक आए और पलविंदर के हाथ से हैंडबैग खिंच कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पलविंदर ने अपने हैंडबैग को पकड़े रखा और तभी ड्राइवर ने ऑटो को बाइक से दूर कर दिया। इस वजह से बाइक सवार सड़क पर ही गिर गए। पलविंदर ऑटो से उतरी। वह बाइक सवार लुटेर को पकड़ने की कोशिश करने लगी। आसपास मौजूद लोग भी पलविंदर की मदद करने के लिए वहां आ गए। लोगो ने दोनों बदमाशों को पकड़ लियाऔर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया।