UGC NET exam 2021: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यूजीसी-नेट परीक्षा 2021 कल से यानी 20 नवंबर से शुरू होने जा रही है,  ये परीक्षा 5 दिसंबर 2021 तक शुरू होगी। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगी।

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले आवेदकों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के दिन किसी भी तरह की गड़बड़ी और गलतियों से बचने के लिए अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।

आधिकारिक अधिकारियों ने उन आवेदकों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं जो 20 नवंबर से 24,2021 तक परीक्षा में शामिल होंगे। हालांकि बाकी तारीखों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अभी तक इसके लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं। बता दें, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यहां जानें- परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स

यह UGC-NET परीक्षा 2021  दो अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के बिजली के गैजेट या किसी भी उपकरण की अनुमति नहीं है।

– उम्मीदवार को शर्ट, जूते या कोई फैंसी ज्वैलरी नहीं पहनने को कहा गया है।

– परीक्षा हॉल के अंदर और बाहर फेस मास्क पहनना होगा, इसी के साथ हर उम्मीदवार को अपने पास सैनिटाइजर रखना होगा और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा।