19 नवंबर को परिघ और छत्र नाम के योग बन रहे हैं। इन शुभ योगों के प्रभाव से कुछ लोगों को जॉब और बिजनेस में सफलता मिल सकती है। शुक्रवार के सितारे वृष, मिथुन, कर्क और धनु राशि वाले लोगों के लिए शुभ रहेंगे। इन 4 राशि वालों की आमदनी बढ़ने से आर्थिक फायदा हो सकता है। नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे। रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं। कई मामलों में सितारों का साथ भी मिलेगा और नुकसान से बच जाएंगे। वहीं, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा। इनके अलावा मेष राशि वालों को जॉब और बिजनेस में जल्दबाजी से बचना होगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल

मेष – पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने में ज्यादा महत्व देंगे । साथ ही अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जोड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्णय रहेगा।
नेगेटिव- परंतु अभी वर्तमान परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल नहीं है। इसलिए मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम ना मिलने पर तनाव हावी ना होने दें। किसी पर संदेह करना आपके लिए ही नुकसान देय रह सकता है।
व्यवसाय- बिजनेस में अपनी योजनाओं को फलीभूत करने से पहले उसके बारे में पूरी रूपरेखा बना लें। जल्दबाजी में कोई भी काम नुकसान देने वाला हो सकता है। इस वक्त मशीनरी से जुड़े बिजनेस में काम करते वक्त सावधानी रखने की जरूरत है।
लव- पति-पत्नी के बीच के कुछ छोटी सी बात को लेकर तकरार हो जाएगी। ध्यान रखें कि घर की व्यवस्था पर इन बातों का असर ना पड़े।
स्वास्थ्य- आपकी व्यवस्थित दिनचर्या तथा खान-पान आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखेंगे।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9

वृष – पॉजिटिव- सामाजिक गतिविधियों में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा। तथा संपर्क दायरा भी बढ़ेगा। कोई रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वसूल करने के लिए समय अनुकूल है। अतः इन कार्यों के लिए प्रयासरत रहें।
नेगेटिव- दोपहर बाद परिस्थितियां थोड़ी विपरीत हो सकती हैं। कार्यों को पूरे ध्यान से करें, जरा सी लापरवाही के परिणाम कष्टकारी हो सकते हैं। निवेश संबंधी कार्यों को स्थगित रखना उचित रहेगा। कोई अशुभ सूचना मिलने से मन में उदासी रहेगी।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। उन्हें सुलझाने में किसी बड़े व्यक्ति की मध्यस्थता सफल रहेगी। कमीशन तथा बीमा संबंधी कार्यों में कोई विशेष उपलब्धि मिलेगी। नौकरी में पदोन्नति के महत्वपूर्ण योग बन रहे हैं।
लव- अपने कार्य में जीवनसाथी का सहयोग लेना भाग्योदय दायक रहेगा। प्रेमी प्रेमिका को डेटिंग में जाने के अवसर मिलेंगे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक तनाव और मेहनत का स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। काम के साथ-साथ स्वास्थ का भी ध्यान रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7

मिथुन – पॉजिटिव- आप अपनी विवेक और समझदारी द्वारा घर परिवार संबंधी समस्याओं को सुलझाने में सक्षम रहेंगे। इस समय ग्रह स्थिति बहुत ही उत्तम बनी हुई है। किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होगी तथा महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श भी रहेगा।
नेगेटिव- पुरानी नकारात्मक बातों को वर्तमान में हावी ना होने दें। इसकी वजह से संबंधों में खटास आ सकती है। भविष्य संबंधी योजनाओं को फलीभूत करने के लिए समय अनुकूल है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के उचित प्रदर्शन से उनके उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।
व्यवसाय- व्यवसाय में किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। इसलिए गंभीरता से विचार करें। परंतु प्रॉपर्टी संबंधी कोई भी डील करते समय पेपर आदि की उचित तरह से जांच-पड़ताल कर लें।
लव- विवाहित जीवन मधुर रहेगा। अपने गुस्से और बोलचाल के लहजे पर नियंत्रण रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- जुकाम खांसी जैसी मौसमी परेशानी से बचने के लिए स्वास्थ संबंधी नियमों का पूर्ण पालन करें। तथा आयुर्वेद अपनाएं।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 6

कर्क – पॉजिटिव- कहीं से पेमेंट आ जाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। प्रॉपर्टी संबंधी खरीद-फरोख्त करने के लिए समय अनुकूल है। घर में भी उचित व सकारात्मक वातावरण व्याप्त रहेगा। आप अपनी जीवनशैली को और अधिक प्रभावशाली बनाने का प्रयास करेंगे।
नेगेटिव- परंतु समय की कीमत को पहचाने, उचित समय पर काम ना करने से नुकसान आपको ही होगा। पुरानी जायदाद संबंधी समस्या बढ़ सकती है, इसका नकारात्मक असर रिश्तो पर भी पड़ेगा।
व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में बेहतरीन व्यवसायिक योजनाएं बनेंगी। रुके मामले निपटाने के लिए भी अनुकूल समय है। साझेदारी संबंधी योजना बन रही है, तो उस पर फिर से विचार करने की जरूरत है। ऑफिस के माहौल में राजनीति रहेगी।
लव- घर तथा व्यवसाय में जीवनसाथी का सहयोग आपको तनाव मुक्त रखेगा। तथा घर में भी सुखद और खुशनुमा माहौल बना रहेगा।
स्वास्थ्य- अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। अपच और भूख ना लगने जैसी समस्या रहेगी।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2

सिंह – पॉजिटिव- किसी रिश्तेदार से संबंधित शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न होगा। बंटवारे संबंधी विवाद का निपटारा आपसी सहमति अथवा किसी मध्यस्था से हल करने के उचित समय है। पिछले कुछ समय से कोई रुका हुआ काम भी अल्प प्रयास से ही पूरा हो सकता है।
नेगेटिव- अचानक ही कुछ अनावश्यक खर्चे सामने आ सकते हैं। गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है, अन्यथा रिजल्ट खराब हो सकता है।
व्यवसाय- इस वक्त कामकाज के प्रति पूरी गंभीरता और संजीदगी से ध्यान देने की जरूरत है। कोई ऑर्डर कैंसिल हो सकता है। नौकरी संबंधित उलझन पैदा होंगी। इसलिए व्यर्थ ही किसी से ना उलझे और अपने काम पर ही ध्यान रखें।
लव- दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों के उजागर होने से पारिवारिक नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य- बुरी आदतों तथा बुरी संगत से दूरी बनाकर रखें। इसकी वजह से आपका इम्यून सिस्टम भी डिस्टर्ब हो सकता है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1

कन्या – पॉजिटिव- घर की देखरेख तथा जरूरत संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में परिवारजनों के साथ शॉपिंग में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। प्रोफेशनल स्टडी के लिए प्रयासरत युवाओं को कोई शुभ सूचना मिल सकती है।
नेगेटिव- अपरिचित लोगों के साथ संपर्क ना रखें। ना ही उनका हस्तक्षेप अपने व्यक्तिगत जीवन पर होने दें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना नुकसानदेह हो सकता है। अनावश्यक खर्चों से परहेज करें।
व्यवसाय- मशीनरी और स्टाफ से जुड़ी छोटी-मोटी समस्याएं सामने आएंगी। इन्हें तुरंत ही समझाने की कोशिश करें। इसका असर व्यवसायिक कामों पर पड़ सकता है। बिजनेस में कुछ कड़े और महत्वपूर्ण फैसले लेने की जरूरत है।
लव- परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में पढ़कर अपने कैरियर के साथ नुकसान ना करें।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्य के साथ-साथ उचित आराम भी लेना जरूरी है, अन्यथा इसका नकारात्मक असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5

तुला – पॉजिटिव- आज सामाजिक कार्यों की अपेक्षा अपने व्यक्तिगत गतिविधियों पर अधिक ध्यान दें। क्योंकि आज लिया गया कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय आपके भविष्य के लिए लाभदायक साबित होगा। लंबे समय से चल रही किसी चिंता और तनाव से राहत मिलेगी।
नेगेटिव- बच्चों की परेशानी में उनका सहयोग करने के लिए कुछ समय अवश्य निकालें, इससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। अपने स्वभाव को सहज बनाकर रखें, गुस्से की वजह से स्थितियां बिगड़ भी सकती हैं।
व्यवसाय- प्रॉपर्टी संबंधी कोई डील फाइनल हो सकती है। परंतु कागजात तथा दस्तावेज की उचित जांच पड़ताल अवश्य कर ले। इसमें आप अपने काम में बदलाव संबंधी जो योजना बनाई है, वह आपके लिए सफलता दायक रहेगी।
लव- घर में मेहमानों के आने से खुशनुमा माहौल रहेगा। तथा आपसी मेलजोल से दिन भर के तनाव व थकान से भी राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य- डायबिटीज और ब्लड प्रेशर संबंधी नियमित जांच अवश्य करवाएं। स्वास्थ्य संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 6

वृश्चिक – पॉजिटिव- आज सफलता दायक समय है। अपनी किसी पुरानी गलती से सीख लेकर आप और अधिक बेहतरीन तरीके से विचार कर पाएंगे। घर के नवीनीकरण अथवा रखरखाव संबंधी योजना को कार्य रूप देने का उचित समय है।
नेगेटिव- कभी-कभी किसी काम में मनोनुकूल परिणाम ना मिलने से उदासी रहेगी। परंतु फिक्र ना करें जल्दी ही समाधान भी मिल जाएगा। व्यर्थ के कार्यों में समय नष्ट ना करें। तथा बजट का ध्यान रखकर ही खर्चे करना उचित रहेगा।
व्यवसाय- नया बिजनेस शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। हालांकि अभी सफलता ज्यादा नहीं मिलेगी परंतु निकट भविष्य में इसके उत्तम परिणाम मिलने वाले हैं। ऑफिस के काम से किसी टूर पर भी जाना पड़ सकता है ।
लव- पति-पत्नी के बीच में घर की ही समस्या को लेकर तनाव रहेगा। अविवाहित व्यक्तियों के लिए कोई उचित रिश्ता आ सकता है।
स्वास्थ्य- सर्वाइकल तथा कंधों का दर्द बढ़ने से परेशान रहेंगे। व्यायाम और योगा पर अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 9

धनु – पॉजिटिव- आज किसी विशेष व्यक्ति का सानिध्य मिलेगा, जिससे आप की विचारधारा में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा। माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना तथा उनका आदर मान करना आप को आत्मिक सुकून देगा।
नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार से संबंधित अशुभ समाचार मिलने से मन व्यथित होगा। तथा कुछ कार्य अधूरे भी रह सकते हैं। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। जरा सी लापरवाही नुकसान का कारण बन सकती हैं।
व्यवसाय- बिजनेस बढ़ाने संबंधी योजनाओं को कार्य रूप देने के लिए उचित समय है। आमदनी के सोर्स भी बढ़ेंगे। नौकरी में परिस्थितियां आपके पक्ष में है, सिर्फ अपने सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें।
लव- परिवार जनों के साथ समय व्यतीत करना आपसी संबंधों को और अधिक मधुर बनाएगा। विपरीत लिंगी लोगों से मेल मिलाप रखना आप की मानहानि का कारण बन सकता है।
स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव तथा दर्द की समस्या की वजह से परेशान रहेंगे। व्यायाम करें तथा आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करना उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3

मकर – पॉजिटिव- आर्थिक गतिविधियों में अपना ध्यान विशेष रूप से केंद्रित रखें, रुपए की आवक के लिहाज से आज का दिन श्रेष्ठ है। घर अथवा ऑफिस में सुधार संबंधी कार्य करते समय वास्तु संबंधी नियमों का पालन करना उचित रहेगा।
नेगेटिव- पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, जिसे ठीक से निभाने में आप दिक्कत महसूस करेंगे। बेहतर होगा कि अपनी जिम्मेदारियों को अन्य लोगों के साथ बांटना सीखें। इसकी वजह से आप अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ध्यान दे पाएंगे।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में प्रतिद्वंदियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। दूसरों की सलाह की अपेक्षा खुद की योग्यता पर ही भरोसा रखें। जरूर आपको अनुकूल नतीजे हासिल होंगे। नौकरी में स्थायित्व रहेगा। सहयोगियों के साथ संबंध भी उत्तम रहेंगे।
लव- जीवनसाथी तथा पारिवारिक लोगों का सहयोग आपके मनोबल को और अधिक बढ़ाएगा। घर में शांतिपूर्ण और सुकून भरा वातावरण रहेगा।
स्वास्थ्य- गैस, बदहजमी आदि की वजह से जोड़ों में दर्द और बेचौनी की स्थिति रहेगी। समय अनुसार अपना इलाज लेना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8

कुंभ – पॉजिटिव- रुकावटो तथा बाधाओं के बावजूद आप अपने आत्मविश्वास को बनाकर रखेंगे। भाग्य आप के पक्ष में है, आप कार्यों को आसानी से निपटाने में सक्षम भी रहेंगे। पिछले कुछ समय से चल रही कोई नकारात्मक परिस्थिति आज किसी मित्र की सहायता से संभल जाएगी।
नेगेटिव- अपने बजट को अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सीमित और संतुलित रखें। अगर भूमि अथवा वाहन के लिए ऋण लेने का प्रोग्राम बन रहा है, तो अपनी क्षमता से अधिक ना ले। घर के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बनी रहेगी।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में काम रुक सकता है। अनुभवी व्यक्ति की सलाह व मार्गदर्शन लेना जरूरी है। शेयर बाजार तथा तेजी मंदी से ताल्लुक रखने वाले लोग सावधानी बरतें। विस्तार संबंधी किसी योजना पर निवेश करना फायदेमंद रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी अन्य व्यक्ति को लेकर कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं। हालांकि थोड़ी सी सूझ बूझ द्वारा अपने संबंधों को खराब होने से बचाने सकते हैं।
स्वास्थ्य- वाहन चलाते समय किसी प्रकार की लापरवाही नुकसानदेह हो सकती हैं। व्यसन और तनाव जैसी स्थिति से दूर रहें।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 8

मीन – पॉजिटिव- रोजमर्रा की तनाव भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए किसी धार्मिक संस्था में कुछ समय व्यतीत करना और सहयोग करना आपको मानसिक सुकून देगा। साथ ही आपके मान सम्मान तथा आत्मिक उन्नति में भी वृद्धि होगी। भूमि संबंधी लाभ भी होने की संभावना है।
नेगेटिव- किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही करते समय सावधानी बरतें, छोटी सी गलती आपके लिए बहुत बड़ी परेशानी का कारण बनेगी। आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता रहेगी, जिसकी वजह से मन परेशान रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रहेंगी। साझेदारी से जुड़े बिजनेस में सहयोगी और कर्मचारियों का पूरा सहयोग व्यवसायिक गतिविधियों को और बेहतर बनाएगा। नौकरी में दूसरों के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें।
लव- पति-पत्नी के संबंध खुशनुमा रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से मानसिक सुकून मिलेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ असंतुलित खानपान की वजह से पेट खराब हो सकता है। अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3