CBI Raid

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सीबीआई की टीम ने प्रसाद ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के कुल 8 ठिकानों पर छापेमारी की थी, इसके साथ ही मामले में सीबीआई ने रिटायर्ड जज आईएम कुद्दुसी समेत 6 लोगों पर FIR भी दर्ज की है।

CBI ने लखनऊ, दिल्ली भुवनेश्वर के 8 ठिकानों पर मारा छापा-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को CBI की टीम ने छापेमारी की थी। यह छापेमारी प्रसाद ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के कुल 8 ठिकानों पर की गयी थी। जिसके तहत सीबीआई की टीम ने लखनऊ, दिल्ली और भुवनेश्वर के कुल 8 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके साथ ही सीबीआई ने मामले HC के रिटायर्ड जज आईएम कुद्दुसी के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसके साथ ही सीबीआई ने अन्य 5 लोगों पर भी FIR दर्ज की है। प्रसाद एजुकेशनल के बीपी यादव और पलाश यादव पर भी FIR दर्ज की गयी है। गौरतलब है कि, प्रसाद एजुकेशनल में रोक के बाद भी एडमिशन हो रहे थे।

दिल्ली में सीबीआई को छापेमारी में 1 करोड़ बरामद-
प्रसाद ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के 8 ठिकानों पर बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की थी। जिस दौरान सीबीआई को दिल्ली में छापेमारी के दौरान बिचौलिए के घर से 1 करोड़ की रकम मिली है। इसके साथ ही सरकार ने MCI को 2 करोड़ की बैंक गारंटी जब्त करने के लिए अधिकृत कर दिया है। वहीँ रिटायर्ड जज आईएम कुद्दुसी सुप्रीम कोर्ट में पैसा लेकर केस निपटने में पैरवी कर रहे थे। गौरतलब है कि, सीबीआई की टीम ने 12 घंटे में 8 जगहों पर छापेमारी की।