CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 6 से 9 कक्षा तक वाले छात्रों के लिए नए एग्जाम फॉर्मेट लागू करने जा रहा है।इसमें छठी से नौवीं कक्षा तक के लिए एक ही जैसे नियम होंगे। सीबीएसई ने 2009 से चले आ रहे संबंध स्कूलों की छठी से नौवीं कक्षाओं के लिए लगातार और व्यापक मूल्यांकन(CCE) प्रणाली को अमान्य कर दिया है।छठी से आठवीं तक देशभर में सीबीएसई से जुड़े सभी 18,688 स्कूल अब साल में दो बार एग्जाम लेंगे। इनका नाम टर्म-1 और टर्म-2 होगा।

अब छठी कक्षा और उसके बाद की कक्षाओं के सभी छात्रों का मूल्यांकन एक ही जैसे मूल्यांकन प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।स्कूलों में पढ़ाई और छात्रों की परफॉर्मेन्स का मूल्यांकन करने के लिए अकादमिक वर्ष 2017-18 से ‘मूल्यांकन, परीक्षा और रिपोर्ट कार्ड की एक समान प्रणाली’ लागू की जाएगी।

सीबीएसई के चेयरमेन आर के वर्मा ने कहा कि छात्रों के लिए इस बदलाव का मकसद शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है।