भारतीय सीमा

भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव के दौरान चीन ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। चीन ने एडवाइजरी में उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत रहने को कहा है।

एडवाइजरी एम्बेसी की वेबसाइट पर 7 जुलाई को पोस्ट की गई। एडवाइजरी में भारत में कहा गया कि भारत में रह रहें चीनी लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। अपनी सुरक्षा जागरूकता में सुधार लाए. सुरक्षा को मजबूत करें, अनावश्यक यात्रा को कम करें और अपने परिवार, सहकर्मियों को अपनी यात्रा के बारे में सूचित करें। नागरिकों को निजी पहचान रखने और पालन करने के लिए कहा गया। भारतीय कानूनों और नियमों का सख्त अनुपालन और सम्मान करें।

भारत में चीनी दूतावास की एडवाइजरी ऐसे वक्‍त आई है, जब महज 24 घंटे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में हो रहे जी-20 सम्मेलन में अनौपचारिक बैठक के दौरान एक दूसरे की तारीफ की। एक दूसरे से हाथ मिलाया।

आपको बता दें कि भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ और उसके बाद नक्शे में सिक्किम को अपना हिस्सा बताने पर चीन के साथ तनाव के हालात चरम पर हैं।भारत ने एक ओर कहा कि हम 1962 वाले हालात में नहीं हैं, चीन हमें कमजोर नहीं समझें। वहीं चीन ने कहा- हमें भी 1962 वाला चीन मत समझिए। चीनी मीडिया ने कहा- हम अपनी जमीन बचाने के लिए जंग के स्तर तक भी जा सकते हैं। इस इलाके में दोनों तरफ सैनिक भेजे गए हैं। यहां भारत ने डोकाला में जो सैनिक भेजे हैं, उन्हें नॉन काम्बैटिव मोड में तैनात किया गया है।