मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईयरफोन लगाकर गाडी चलाने की परम्परा पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए इस पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यातायात से जुड़े अधिकारीयों को कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनका चालान काटा जाए।

शुक्रवार को यातायात निदेशालय की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री यह निर्देश। सीएम ने कहा कि प्रदेश भर में यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बांधने, कारों से ब्लैक फिल्म हटाने और हूटर का उपयोग रोकने के नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा वाहन चलते समय ईयरफोन लगाना एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है, जिसे सख्ती से रोका जाए। साथ ही सड़क सुरक्षा सफ्ताह के दौरान ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाए।