मुंबई -स्टार प्लस का शो ”चंद्र नंदनी ” जिसकी कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है अपने 200 एपिसोड पूरे करने में सफल हो गया है। शो में मुख्य भूमिका निभा रहे एक्टर रजत टोकस और श्वेता बासु प्रसाद को लोगों ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में भी पसंद किया है,अपने शो चंद्र नंदनी में भी इन्हें अपनी एक्टिंग के लिए लोगों का काफी प्यार मिला है।
चंद्र नंदनी की पूरी टीम शो के 200 एपिसोड पूरे करने पर काफी खुश है ,और पूरी टीम इस कामयाबी का जश्न मनाने के लिए एक शानदार डिनर का प्लान भी कर रही है। शो में नंदनी का किरदार निभाने वाली श्वेता बासु प्रसाद का कहना है कि  ”ये हमेशा ही हर इंसान के लिए जानना ख़ुशी की बात होती है कि जब आपको पता चले कि आपको आपके काम का बेहतर इनाम मिला है ।पर श्वेता ने इस कामयाबी को अपने और अपनी पूरी टीम के हार्ड वर्क का रिजल्ट बताया है।
श्वेता ने बताया कि उन्हें और शो में चंद्रगुप्त का किरदार निभाने वाले रजत को दर्शकों की तरफ से काफी लेटर ,ईमेल ,तथा मैसेज मिलते रहते हैं जिससे शो के बारे में उनका नजरिया पता चलता रहता है। श्वेता ने बताया कि इस शो को सफल बनाने में सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि पूरी टीम का बहुत बड़ा हाथ है . शो के स्पॉट बॉयज से लेकर शो के डायरेक्टर तक इस शो को सफल बनाने के लिए पूरे दिल से काम करते हैं। आज इस शो ने जो कामयाबी हासिल की है ये पूरी टीम के मेहनत का रिजल्ट है ,अब हम जल्द ही इस शो के 300 एपिसोड भी पूरे करना चाहते हैं।