मुंबई : टीवी चैनेल्स की टीआरपी के मानक तय करने वाली एजेंसी बार्क ने टीवी सीरियल्स को लोकप्रियता के आधार पर रेटिंग प्रदान की है। हैरानी वाली बात ये है कि महज 2 हफ्ते पहले शुरू हुए रियल्टी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति ‘ के इस नए सीज़न ने पॉपुलरटी के झंडे गाड़ दिए हैं। अमिताभ बच्चन की लाजवाब होस्टिंग ,कंटेस्टेंट की असल ज़िन्दगी की कहानी और ज्ञान की प्रतियोगिता से जुड़ने की उत्सुकता दर्शकों को खुदबखुद इस शो का मुरीद बना रही है।कंटेस्टेंट के अनुसार ये शो एक जरिया है जो आम इंसान को उसके सपने पूरे करने का मौका देता है। अपने पिछले सीज़न के मुकाबले शो के इस सीज़न ने अधिक टीआरपी हासिल की है और वो भी इतने कम वक़्त में। इस शो की बदौलत टीवी चैनेल्स के प्लेस वैल्यू में अचानक ही उतार चढ़ाव आया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि कौन बनेगा करोड़पति ने सभी शोज को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है।सोनी टीवी की इस कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ बिग बच्चन यानी की अमिताभ बच्चन का हैं। सपनो के शो कौन बनेगा करोड़पति के सीज़न 9 को दूसरे स्लॉट के साथ 2.8 टीआरपी रेटिंग मिली है।इस टीआरपी लिस्ट की वजह से केबीसी ने ज़ी टीवी के शो सारेगामापा लिटिल चैम्प को पीछे छोड़ दूसरे पायदान पर काबिज हो गया है अब केबीसी से ऊपर सिर्फ कलर्स का रियल्टी शो खतरों के खिलाड़ी ही है।बार्क की इस नयी लिस्ट की वजह से सबसे बड़ा झटका स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘ये हैं मोहबतें’ को लगा है। एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का ये शो टॉप 10 से भी बाहर हो गया है। बार्क की ताज़ा रेटिंग के बाद टॉप 5 चैनेल्स क्रमशः कलर्स ,स्टार प्लस ,सोनी टीवी ,ज़ी टीवी और सोनी सब हैं।

वहीं हाल ही में नये नाम के साथ लॉन्च हुआ स्टार भारत छठे नंबर पर है। इसी चैनल पर बाबा रामदेव का रियल्टी शो ओम शांति ओम भी आ रहा है।

जानिये कौन सा सीरियल कितने पानी में हैं –

1 . खतरों के खिलाड़ी (कलर्स )2 . कौन बनेगा करोड़ पति (सोनी टीवी )3 . कुमकुम भाग्य (ज़ी टीवी )4 . तारक मेहता (सोनी सब )5 . महाकाली अंत ही आरम्भ है (कलर्स)6. सारेगामापा लिटिल चैंप्स (जी टीवी)7. कुंडली भाग्य (जी टीवी)8. शक्ति – अस्तित्व के एहसास की (कलर्स)9. ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस)

10. डांस प्लस 3 (स्टार प्लस)11. उड़ान (कलर्स)12. चंद्रकांता (कलर्स)13. शनि (कलर्स)14. ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस)15. इश्कबाज (स्टार प्लस)16. फियर फाइल्स (जी टीवी)17. ससुराल सिमर का (कलर्स)18. नामकरण (स्टार प्लस)19. एक श्रृंगार स्वाभिमान (कलर्स)20. कसम (कलर्स)