contraception medicines

गर्भावस्था से बचने का सबसे आसान तरीका है, गर्भनिरोधक दवाएं। बाजार में आसानी से मिलने वाली ये दवाएं जहां एक ओर आपको गर्भवती होने के खतरे से तो बचाती हैं, वहीं दूसरी ओर अपने साथ कुछ कॉमप्ल‍िकेशन्स भी लेकर आती हैं।

इस बारे में गायनाकोलोजिस्ट रेणु चावला ने बताया कि गर्भधारण से बचने के लिए एमर्जेंसी में गर्भनिरोधक दवाएं खाना तो ठीक है, लेकिन इसे अपनी आदत में शुमार करना आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। डॉ. रेणु ने बताया कि हालांकि देखा जाए तो किसी भी चीज को जरूरत से ज्यादा लेना हानिकारक साबित हो सकता है। गर्भनिरोधक दवाओं पर भी यह बात लागू होती है। जरूरत से ज्यादा गर्भनिरोधक दवाएं खाना या इन पर निर्भरता बढ़ा देना आपको परेशानी में भी डाल सकता है।

जानिये क्या हो सकते हैं इसके साइड इफेक्टस….

1.) गर्भनिरोधक दवाएं आपकी आंखों पर भी असर डालती हैं। ज्यादा गर्भनिरोधक दवाएं खाने की वजह से कोर्निया में      सूजन आ जाता है, जिसकी वजह से इसका आकार बदल जाता है और आंखों की रोशनी पर इससे फर्क पड़ता है।

2.) सिर में दर्द भी हो सकता है। यदि आपने हार्मोन का हाई डोज वाले पिल्स लिए हैं, तो सिर में दर्द होने की आशंका      ज्यादा होती है। लेकिन लो डोज में इसका खतरा कम होता है।

3.) साल 2015 में ह्यूमन मैपिंग में प्रकाशित हुई रिपोर्ट के मुताबिक बार-बार गर्भनिरोधक दवाएं खाने से मूड में          जल्दी-जल्दी बदलाव होता है।

4.) चक्कर आ सकता है या उल्टी जैसा महसूस हो सकता है।

5.) स्तन में कसाव आ सकता है। कुछ महिलाओं को दर्द या गांठ भी महसूस हो सकता है। ऐसे केस में डॉक्टर को          दिखाने में देरी न करें।