नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2021

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच टीकाकरण को गति देने की भी मांग की जा रही है। ऐसे में कोविड वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ बना रही कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि वो हर साल 70 करोड़ डोज तैयार करेगी। कंपनी ने इसके लिए हैदराबाद और बेंगलुरू में विस्तार करने का फैसला लिया है। देश में मौजूदा समय में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड दी जा रही है।

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक फिलहाल एक महीने में कोवैक्सीन की करीब 40 लाख डोज बना रही है। भारत बायोटेक ने इसके लिए हैदराबाद और बेंगलुरु के प्लांट में वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाना शुरू किया है। उन्हें मैक्सिमम लिमिट तक प्रोडक्शन पहुंचाने में करीब दो महीने का समय लगेगा। कंपनी ने कहा कि वह जुलाई से हर महीने 5.35 करोड़ वैक्सीन तैयार करना शुरू कर देगी। कंपनी इनएक्टिवेटेड वैक्सीन बनाती है। इस तरह की वैक्सीन सुरक्षित मानी जाती है। वित्त मंत्रालय ने कोवैक्सिन का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए 1,567.50 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। सरकार ने सीरम इस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 3,000 करोड़ रुपए दिए हैं।

अठारह साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन

केंद्र सरकार ने हाल ही में ऐलान किया है कि एक मई से अठारह साल से ऊपर के सभी लोगों का टीका लगाया जाएगा। बीते दिनों में कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की बात कही है। 18 साल से ज्यादा के सभी लोगों को टीका लगाने पर ज्यादा वैक्सीन की जरूरत होगी। ऐसे में भारत बायोटेक ने प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला लिया है, ताकि वैक्सीन की कमी का सामना ना करना पड़े।