मुंबई, 20 अप्रैल 2021

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के 22 वर्षीय भतीजे तन्मय ने कोरोना वैक्‍सीन लगवाई जिसके बाद फडणवीस विपक्ष के जबदस्‍त निशाने पर है कांग्रेस ने आरोप लगाया कि फडणवीस ने अपने 22 वर्षी भतीजे को कोरोना वैक्‍सीन लगवाकर केंद्र सरकार के मानदंडों का उलंघन किया। वहीं इस पर प्रतिक्रिया महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम फडणवीस और उनकी पत्‍नी अमृता फडणवीस ने प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। केंद्र सरकार ने यह शर्त रखी है कि वर्तमान में केवल 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ही टीका लगाया जा सकता है। फिर फडणवीस के भतीजे (जो केवल 22 वर्ष के हैं) को टीका कैसे लग सकता है।कांग्रेस ने तंज कसा- भाजपा नेताओं और परिवारों का जीवन महत्वपूर्ण है।

कांग्रेस ने पूर्व सीएम के भतीजे को गिरफ्तार करने की उठाई मांग

बता दें युवा कांग्रेस नेता श्रीवत्स ने ट्विटर पर इस बात को लेकर फडणवीस और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई टृीट किए। नेता ने फडणवीस और उनके भतीजे को इसको लेकर जमकर हमला बोला। फडणवीस के भतीजे जो अभिनेता हैं उनके वैक्‍सीन लेने पर कांग्रेस नेता ने लिखा “प्रिय @ देव_फडणनवीस, क्या आपका भतीजा तन्मय फड़नवीस 45+ साल का है? यदि नहीं, तो वह वैक्सीन लेने के लिए कैसे योग्य है? रेमेडीसविर की तरह, क्या आप वैक्सीन फहरा रहे हैं और इसे अपने परिवार के सदस्यों को दे रहे हैं? लोग मर रहे हैं। वैक्सीन है कमी श्रीवत्स ने कहा कि तन्मय फडणनवीस ने “अपराध किया है” और “तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए”। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से उन्हें गिरफ्तार करके एक उदाहरण स्थापित करने का अनुरोध किया।

फणडवीस ने बताया दूर का भतीजा

हालांकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने स्वीकार किया कि तन्मय उनके “दूर के रिश्तेदार” थे, हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि 22 वर्षीय युवक वैक्‍सीन पाने में कैसे कामयाब रहे। उन्‍होंने कहा “तन्मय फडणवीस मेरे दूर के रिश्तेदार हैं। मुझे नहीं पता कि उन्हें किस मापदंड के तहत उनको वैक्‍सीन की पहली खुराक मिली। अगर इसे दिशा-निर्देशों के अनुसार लिया गया है, तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। लेकिन अगर यह दिशानिर्देशों का उल्लंघन है, तो यह पूरी तरह से गलत है। देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरी पत्नी और बेटी को वैक्‍सीन नहीं दी गई है क्योंकि वे इसके लिए योग्य नहीं हैं। मैं इस बात पर अडिग हूं कि हर किसी को नियमों का पालन करना चाहिए।”

अमृता फडणवीस बोली प्‍लीज कार्रवाइ करें, कोई कानून से ऊपर नहीं

देवेंद्र फडणवीस की पत्‍नी अमृता फडणवीस ने पति के 22 वर्षीय भतीजे को कोविड वैक्‍सीन लगने पर प्रतिक्रिया दी। अमृता फड़नवीस ने तन्मय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। “किसी भी सेवा के लिए प्राथमिकता डेकोरम या प्रचलित नीति के आधार पर होनी चाहिए। कोई भी नियम और कानून से ऊपर नहीं है। हम हमेशा न्याय और कानून के लिए लिए खड़े होते हैं! हम इस मुद्दे पर आपके साथ हैं, pls कार्रवाई करें।