आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज ने भारतीय कप्तान (Virat Kohli) को पीछे छोड़ एक रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रविवार को यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया है।

स्टर्लिंग ने 89वें मैच में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने रविवार को दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान पर 35 गेंद पर 40 रन की पारी में चार चौके लगाए। इसके साथ ही टी20 इंटरनैशनल में उनके नाम अब 288 चौके हो गए हैं वहीं विराट के नाम 285 चौके हैं।

स्टर्लिंग ने 2495 रन बनाए हैं और कुल 87 छक्के लगाए हैं। कोहली ने 90 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 90 छक्के और 285 चौके लगाए हैं। कोहली के नाम टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में 3159 रन हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं। गप्टिल ने 102 मैचों में 2939 रन बनाए हैं। और 256 चौके और 147 छक्के लगाए हैं। भारत के ही रोहित शर्मा ने 111 मैचों में 252 चौके लगाए हैं। रोहित के नाम 133 सिक्स हैं।