अमरीकी स्मार्टफोन कंपनी Apple के फैन्स पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. इन iPhones में वैसे तो कोई कमी नहीं है लेकिन एक बात जो ज्यादातर लोगों को खटकती है, वह फोन की कीमत है. अगर आप एक ऐसा iPhone खरीदना चाह रहे हैं तो बहुत महंगा नहीं है, तो एप्पल का iPhone SE इस समय कंपनी का सबसे सस्ता फोन है. खबरों की मानें तो एप्पल iPhone SE का एक नया मॉडल जल्द रिलीज कर सकता है. आइए देखें कि पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें क्या नया होगा..

iPhone SE में होगा ये लेटेस्ट फीचर 

Macotakara Blog ने नये iPhone SE के बारे में यह जानकारी सामने रखी है कि एप्पल इस फोन में एक नया प्रोसेसर लगाने वाला है जिससे यह स्मार्टफोन 5G सेवाओं को सपोर्ट करेगा.

हालांकि 5G सेवाओं की खबर लोगों को काफी पसंद आ रही है लेकिन सब यह सोचने पर भी मजबूर हो गए हैं कि 5G के सपोर्ट के साथ एप्पल अपने फोन्स की बैटरी को कैसे बेहतर करेगा क्योंकि बैटरी लाइफ iPhones का एक वीक पॉइंट है.

 

iPhone 13 से मिलेगा यह फीचर 

 

ब्लॉग की मानें तो iPhone SE के नये मॉडल में iPhone 13 की तरह, एप्पल A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल करेगा. यह इस फोन में होने वाला सबसे बड़ा बदलाव और नया फीचर हो सकता है. यह मॉडल iPhone SE का तीसरा मॉडल होगा और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है कि इस फोन में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे.

आपको बता दें कि क्योंकि इन खबरों के मुताबिक, iPhone SE की डिजाइन और बाकी फीचर्स में ज्यादा कुछ नहीं बदल जाएगा, इस फोन के फीचर्स का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. iPhone SE नये मॉडल में भी 4.7-इंच के एलसीडी डिस्प्ले, चंकी बेजेल्स, पुराने टच आइडी वेरिफिकेशन और एक छोटी बैटरी के साथ आ सकता है.