Delhi Chief Secretary, Anshu Prakash, Arvind Kejriwal, IAS, DANICS, DASS, IAS Union

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में दिल्ली सरकार के तेवर ढीले पड़ने शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार ने आज  IAS, DANICS और DASS के सभी अधिकारी यूनियन और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक सरकार बातचीत के जरिए अब सारा मामला सुलझाने की कोशिश में है। सरकार ने अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा है कि आइए और बैठकर सारे मामले को सपलझाएं।

शुक्रवार को भी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली उपराज्यपाल से मिलने के बाद कहा था कि सरकार अधिकारियों के साथ बैठकर बातचीत करने के पक्ष में है। केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को अधिकारियों के साथ बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले शनिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को मामले पर पूरी रिपोर्ट सौंपी थी। बता दें कि 21 फरवरी को केजरीवाल के घर पर मुख्यसचिव के साथ आप विधायकों ने मारपीट की थी। जिसके बाद आप के दो विधायकों को जेल भेजा गया।