दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट एडमिशन प्रक्रिया जिसे इस बार अप्रैल के अंत तक शुरू होना था जो अभी नहीं शुरू हो रही है। एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने में एक सप्ताह का समय और लग सकता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने माथापच्ची से बचने के लिए ये योजना बनाई थी। आखरी समय पर होने वाली भीड़ से बचा जा सके इसलिए यह प्रक्रिया शुरू की गयी थी लेकिन इसमें अभी भी और देरी की सम्भावना है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट एडमिशन प्रक्रिया हर साल जून में शुरू की जाती है।पर इस साल यूनिवर्सिटी ने इस प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का फैसला लिया था। यूनिवर्सिटी आखिरी सुधार कार्यक्रम में लगी है दाखि‍ले की प्रक्रिया शुरू होने में हफ्ते-दो हफ्ते का वक्त लग सकता है।

यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और सर्वर का कुछ काम बचा है जिसकी वजह से एडमिशन प्रक्रिया में देरी हो रही है। एडमिशन की प्रक्रिया कब शुरू होगी, इसमें एक से दो सप्ताह का समय लग सकता है।