दिल्ली यूनिवर्सिटी

यदि आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में टीचर की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए जल्द ही सुनहरा मौका आने वाला है। डीयू में 4 हजार टीचर्स की सीट खाली हैं। ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों को नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित करने को कहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इसके लिए सभी कॉलेजों को लेटर भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलेजों के डीन देवेश सिंहा ने बताया कि विभिन्न कॉलेजों के गवर्निंग बॉडीज वैकेंसी की स्थिति डीयू को भेजने वाले हैं। हालांकि कुछ कॉलेजों ने पहले ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। डीयू से अप्रूवल मिलने के बाद कॉलेजों के ऊपर स्क्रीनिंग और इंटरव्यू की जिम्मेदारी होगी।

सिंहा ने बताया कि इस बार फॉर्म्स कुछ इस तरह डिजाइन किए गए हैं कि आवेदक को सिर्फ कॉलेज के नाम और विषय बदलने होंगे। पिछली बार कॉलेजों के मुताबिक फॉर्म अलग-अलग थे। बड़ी संख्या में शिकायत आने के बाद पैटर्न को बदल दिया गया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की कुल सीट 10 हजार है, जिसमें 4 हजार खाली हैं। इन सीटों पर हर चार महीने के लिए एड हॉक शिक्षकों को अप्वॉइंट किया जाता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के 28 कॉलेजों से यह पूछा गया है कि यदि आपके कॉलेज में प्रिंसिपल का पद खाली है, तो उसके लिए भी नोटिफिकेशन जारी करें।