Fadanvis

मुंबई, 600 करोड़ के बिल्डर घोटाला मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से पूछताछ हो सकती है। फडणवीस सरकार के मंत्री प्रकाश मेहता पर आरोप लगा है कि उन्होंने बिल्डरों को फायदा पहुंचाने का काम किया है। साथ ही उन पर 600 करोड़ रुपए के गबन का आरोप भी है। इस मामले में लोकायुक्त महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस से पूछताछ कर सकते हैं। हालांकि नियमों के मुताबिक फड़नवीस लोकायुक्त के दायरे में नहीं आते हैं लेकिन क्यूंकि कुछ फाइलों में देवेंद्र फड़नवीस का नाम लिखा है इसलिए सीएम ने खुद इसकी मंजूरी देने का फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि इसी हफ्ते इस संबंध में आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री समझे जाने वाले प्रकाश मेहता पर पर आरोप है कि उन्होंने नियमों की अनदेखी करते हुए मुंबई के ताडदेव इलाके की जमीन एक बिल्डर को दे दी। इस मामले में पिछले महीने विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद सीएम ने जांच के आदेश दिए थे.