मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री के अनुभवी और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत में काफी सुधार आया है जिसके चलते आज उन्हें शाम 4 बजे के करीब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।

आपको बता दें कि दिलीप कुमार को पिछले दिनों डिहाइड्रेशन की शिकायत के चलते मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।

उसके बाद से ही दिलीप कुमार की हालत काफी नाज़ुक बताई जा रही थी और उन्हें आई सी यू में भी रखा गया था। जहां पर उन्हें किडनी में समस्या और उन्हें डायलिसिस पर रखने की खबर आयी थी। पर डॉक्टर्स का कहना था कि दिलीप कुमार की उम्र के व्यक्ति की सही देख-रेख आई सी यू में बेहतर तरीके से हो सकती थी इसलिए उन्हें वहां रखा गया था।

आज हॉस्पिटल ने दिलीप कुमार की सेहत के बारे में जानकारी दी है कि दिलीप कुमार की हालत में पहले से काफी सुधार आया है इसलिए उन्हें आज हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी जायेगी। इसकी जानकारी ट्विटर पर दी गयी है –

शुक्रवार को दिलीप साहब की भतीजी शाहीन ने भी उनकी तबीयत के बारे में अपडेट देते हुए कहा, ‘युसूफ अंकल को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें IV फ्लुइड दिया गया। उनका प्रोटीन लेवल हाई है जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही नीचे आएगा। उनकी उम्र के हिसाब से ये प्रोसेस धीमा है लेकिन उनके सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने कुर्सी पर बैठकर सबके साथ लंच भी किया था ।