मुंबई :बॉलीवुड के तीन बड़े -बड़े एक्टर्स , अजय देवगन , इमरान हाश्मी और विधुत जामवाल से सजी फिल्म बादशाहो का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और रिलीज़ होते ही इस ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है। चूँकि बड़े अरसे बाद बॉलीवुड में कोई ऐसी फिल्म आने वाली है जिसमे एक साथ तीन -तीन बड़े अभिनेता नज़र आएंगे। ट्रेलर के बाद से ही दर्शकों की फिल्म में रूचि अधिक बढ़ गयी है।

ये फिल्म इतिहास की एक वास्तविक घटना पर आधारित है जिसमे भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने जयपुर की महारानी गायत्री देवी के ख़ज़ाने को जब्त करने के लिए उनके महल पर हमला किया था। महारानी का सारा खज़ाना जब्त करने के लिए इंदिरा गाँधी ने उनके महल में फौज भेजी थी।

परन्तु फिल्म के इस ट्रेलर में इस घटना के कुछ अधिक दृश्य नहीं नज़र आ रहें हैं। क्योँकि फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया इस फिल्म को राजनैतिक रंग नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस फिल्म को वास्तविकता से इतर अधिक मनोरंजन और एक्शन बनाने पर ही फोकस किया है।

विधुत को तो एक्शन की आदत है पर इस फिल्म के ट्रेलर में अजय और इमरान हाशमी भी अपने किरदार की सीमा को तोड़कर दमदार एक्शन सीन करते हुए नज़र आ रहें हैं। इस फिल्म में ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के बाद एक फिर इमरान अजय देवगन के साथ काम कर रहें हैं।

फिल्म बादशाहो में इलियाना डिक्रूज़ महारानी गायत्री के किरदार में हैं जिनके अजय देवगन के साथ कुछ रोमांटिक सीन भी हैं। फिल्म में ईशा गुप्ता भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं।
मिलन लुथरिया की फिल्मों की जान उस फिल्म के संवाद होते हैं। इस फिल्म के संवाद भी काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में अजय का डायलॉग ”मौत जब सर पर होती है ,ज़िन्दगी की कीमत तब ही समझ में आती है ” और इलियाना का डायलॉग ”चार इंच ऊपर या नीचे कहीं भी चला दिए तो तुम्हारे घर में भी मर्द नहीं चलेंगे। 

ट्रेलर में सोने से लदे उस ट्रक की लड़ाई दिखाई गई है, जो सोने से लदा है ये ट्रक दिल्ली न पहुंच पाए इसके लिए इमरान हाशमी और अजय देवगन लड़ते हैं. सेना इस ट्रक की रखवाली कर रही है।

फिल्म के संवाद और एक्शन ने इस फिल्म को धमाकेदार बताया है पर असल में फिल्म कितनी दमदार होगी ये तो फिल्म रिलीज़ पर ही पता चलेगा।

फिल्म ‘बादशाओ’ 1 सितम्बर को सभी सिनेमा घराने में रिलीज़ होगी।